दिनांक 27.08.2025 को वादी मुकदमा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने थाना सरायमीर लिखित तहरीर दी कि वादी की भतीजी जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, को विपक्षी राजाराम पुत्र स्व0 तिलेश्वर राम निवासी पारा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा बहला फुसलाकर आटो में बैठाकर खेत/बाग में ले जाकर दुष्कर्म किया गया, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 377/2025 धारा 64/137(2) बीएनएस बनाम राजाराम पुत्र स्व0 तिलेश्वर राम निवासी पारा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया । दिनांक 27.08.2025 को अभियुक्त राजाराम उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण –
दिनांक 27.08.2025 को प्र0नि0 निहार नन्दन कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त राजाराम पुत्र स्व0 तिलेश्वर राम साकिन पारा थाना सरायमीर आजमगढ़ को अभियुक्त के घर पारा से समय करीब 20.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. राजाराम पुत्र स्व0 तिलेश्वर राम निवासी पारा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 377/2025 धारा 64/137(2) बीएनएस थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्र0नि0 निहार नन्दन कुमार थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2. का0 विजय कुमार थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
3. का0 अंकुर सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
4. का0 चन्दन कुमार , म0का0 संजू सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।