*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : थाना मेंहनाजपुरः चोरी के प्रयास मे आरोपी अभियुक्त को जेल मे बितायी गयी अवधि 15 दिवस का कारावास व 2500/- रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
*”ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत जनपदीय पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 01 आरोपी अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा चोरी के प्रयास के आरोप में दोषी करार देते हुए जेल मे बितायी गयी अवधि 15 दिवस का कारावास व 2500/- रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
थाना मेंहनाजपुरः चोरी के प्रयास मे आरोपी अभियुक्त को जेल मे बितायी गयी अवधि 15 दिवस का कारावास व 2500/- रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
➡ दिनांक- 27.10.2001 को वादी मुकदमा श्री स्वामीनाथ पुत्र सुखनन्दन निवासी सेरवा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ने लिखित तहरीर दी कि दिनांक- 26.10.2001 को अभियुक्त संतोष कुमार कठारे पुत्र रामकुबेर निवासी रानीपुर डगडुहा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ मेरे घर मे चोरी करने के लिए घुसना ।
➡ अभियुक्त के विरूद्ध थाना मेहनाजपुर पर मु0अ0सं0-92/2001 धारा- 380,457 व सपठित धारा 511 भादवि पंजीकृत किया गया ।
➡ अभियुक्त के विरूद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया ।
➡ जुर्म स्वीकृत के आधार पर ।
➡ जिसके क्रम में दिनांक- 28.08.2025 को मा0 न्यायालय एसीजेएम-13 द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त संतोष कुमार कठारे पुत्र रामकुबेर निवासी रानीपुर डगडुहा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को दोषसिद्ध पाते हुए जेल मे बितायी गयी अवधि 15 दिवस का कारावास व 2500/- रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।