*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन में लापरवाहीअभी भी अधिकांश संस्थानों ने नहीं किया प्रोफाइल लॉक
आजमगढ़ 28 अगस्त– जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री राजेश चौधरी ने जनपद के समस्त पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर कक्षा (11-12) शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि संस्था स्तर से पूर्वदशम (कक्षा 9-10) में 973 संस्थाओं के सापेक्ष 365 संस्थाओं एवं दशमोत्तर कक्षा (11-12) में 601 संस्थाओं के सापेक्ष 268 संस्थाओं द्वारा ही प्रोफाइल लॉक किया गया है। (कक्षा 9-10) के अनुसूचित जाति के 5459 आवेदन के सापेक्ष संस्थाओं द्वारा 252 छात्रों एवं सामान्य वर्ग के 843 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 44 आवेदन पत्र , पिछड़ा वर्ग के 10601 आवेदन के सापेक्ष 490 आवेदन पत्र तथा अल्पसंख्यक 632 आवेदन के सापेक्ष 20 आवेदन पत्र अग्रसारित किया गया है। (कक्षा 11-12) के अनुसूचित जाति के 3786 छात्रवृत्ति आवेदन के सापेक्ष संस्थाओं द्वारा 109 छात्रों का डाटा एवं सामान्य वर्ग के 677 आवेदन पत्रों के सापेक्ष मात्र 20 छात्रों का आवेदन, पिछड़ा वर्ग के 8262 आवेदन पत्र के सापेक्ष 228 आवेदन पत्र तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 545 आवेदन पत्र के सापेक्ष 23 आवेदन पत्र अग्रसारित किया गया है, जबकि संस्था द्वारा प्रोफाइल लॉक न करने की स्थिति में छात्रों का छात्रवृत्ति आवेदन संस्था स्तर से अग्रसारित नहीं हो पायेगा, जबकि 02 अक्टूबर 2025 को छात्रवृत्ति वितरण दिवस मनाया जाना है।
उन्होंने जनपद के समस्त पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर कक्षा (11-12) के प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी से अपेक्षा किया है कि दिनांक 30 अगस्त 2025 के पूर्व संस्था का प्रोफाइल लॉक करते हुए संस्था लांगिन पर प्राप्त डाटा के सापेक्ष छात्रों से हार्डकापी प्राप्त करते हुए अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।