*TV 20 NEWS || AZAMGHARH :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैंक प्रतिनिधियों के साथ साइबर जागरूकता/सुरक्षा के सम्बन्ध में की गोष्ठी।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में आज दिनांक- 28.08.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार आजमगढ़ में जनपद के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं कर्मचारी की जागरूकता गोष्ठी की गयी, जिसमें सभी बैंकों के लीड ब्रांच मैनेजर एलडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/ नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी, अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण (कुल 70) मौजूद थे, कार्यक्रम में साइबर सेल/ साइबर थाना द्वारा जागरूकता का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन करते हुए जागरूक किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा म्यूल खातें एवं संदिग्ध खातों की निगरानी हेतु बैंकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया