*TV20 NEWS || AZAMGHARH :थाना- मेंहनाजपुरः आत्महत्या के लिए उकसाने के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

.थाना- मेंहनाजपुरः आत्महत्या के लिए उकसाने के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना:-
दिनांक 26.04.2025 को आवेदिका सुशीला देवी W/O मिश्रीलाल गोडं ग्राम मठबैजनाथपुर , थाना मेंहनाजपुर, जनपद-आजमगढ ने तहरीर दिया कि दिनांक 24/04/2025 को रात में लगभग 02:15 को जगी तो अपनी मोबाईल खोजी तो नही मिली तथा मैंने अपनी बच्ची को जगाने के लिए गयी तो देखा कि एक ही बच्ची हैं दूसरी बच्ची शीतल विस्तर पर नही थी । मैंने अपने अगल-बगल खोज बिन करके थक कर बैठी थी, कि लगभग 06.00 बजे लोगो से जानकारी मिली कि मेरी लड़की शीतल गांव के ही बगल के पकड़ी के पेड़ से लटकी हुई हैं । मैं-आनन-फानन में रोते विलखते पेड़ के पास पहुंची तो उसके गले में दुपट्टे से उसकी गर्दन कसकर लटका हैं । और उसका पैर जमीन से जुड़ा हुआ हैं । मुझको पूरा विश्वास हैं कि किसी के द्वारा मेरी लड़की को बुलाकर जान से मार कर टांग दिया गया था । क्योंकि मेरा फोन मेरी लड़की के टंगे शव के पास से ही मिला जिसकी सिम तोड़ दी गयी थी और पेड़ पर किसी के चढ़ने के निशान भी थे, जिसके आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 38/2025 धारा 103(1)/324(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त रामसेवक राजभर उर्फ शिवा पुत्र रामसूरत राजभर निवासी ग्राम मठबैजनाथपुर थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में लाया गया तथा तरमीमी धारा 108 बीएनएस में किया गया है। । मुकदमा उपरोक्त की विवेचना थानाध्यक्ष मनीष पाल के द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण :-
आज दिनांक 29.08.2025 को थानाध्यक्ष मनीष पाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामसेवक राजभर उर्फ शिवा पुत्र रामसूरत राजभर निवासी ग्राम मठबैजनाथपुर थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को तियरा मोड से समय करीब 07.40 बजे प्रातः कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग–
1- मु0अ0सं0 38/2025 धारा 103(1)/324(1) बीएनएस तरमीम धारा 108 बीएनएस थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1-रामसेवक राजभर उर्फ शिवा पुत्र रामसूरत राजभर निवासी ग्राम मठबैजनाथपुर थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम :
1. थानाध्यक्ष मनीष पाल थाना मेंहनाजपुर ,आजमगढ़
2. हे0का0 धर्मेन्द्र यादव थाना मेंहनाजपुर , आजमगढ़
3. म0का0 सोमवती थाना मेंहनाजपुर , आजमगढ़

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot