*TV20 NEWS || JAUNPUR : पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन जौनपुर में शुक्रवार परेड की ली गयी सलामी, तत्पश्चात किया गया निरीक्षण*

प्रेस नोट
दिनांक-29.08.2025

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन जौनपुर में शुक्रवार परेड की ली गयी सलामी, तत्पश्चात किया गया निरीक्षण-

आज दिनांक-29.08.2025 को पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर में शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त प्रशिक्षु आरक्षियो से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया गया। महोदय द्वारा परेड में शामिल समस्त प्रशिक्षु आरक्षियो को साफ-सुथरी एवं स्वच्छ वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात् महोदय द्वारा विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए आदेश कक्ष में कर्मचारियों का ओ.आर. किया गया तथा अभिलेखों का अवलोकन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot