*TV 20 NEWSll BHADOHI : श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई*
प्रेस नोट
जनपद भदोही
दिनांक:29.08.2025
◆श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई।
◆श्रीमान पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा साइबर थाना सहित जनपद के सभी थानों पर गठित साइबर हेल्प डेस्क के पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर की गई समीक्षा।
आज दिनांक 29.08.2025 को श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा पुलिस लाइन, ज्ञानपुर के परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई। परेड में पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के अधि0/कर्मचारीगण, यातायात शाखा, पुलिस लाइन में नियुक्त कर्मचारीगण, डॉग स्क्वाड तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षी शामिल रहें। पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दौड़ कराया गया। परेड के दौरान अनुशासन, एकरूपता हेतु कराएं जा रहे टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही को और प्रभावी बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस लाइन का निरीक्षण:-
बाद परेड श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन में स्थित सीसीटीएनएस कार्यालय पुलिस लाइन स्पोर्ट स्टोर परिवहन शाखा रेडियो कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया। क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गई तथा शस्त्रागार, जीपी स्टोर राजकीय संपत्ति स्टोर व मैगजीन स्टोर आदि का निरीक्षण कर संबंधित को साफ सफाई व रख रखाव एवं साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों को चेक कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
साइबर थाना सहित जनपद के सभी थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ली गई मीटिंग:-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा साइबर थाना सहित जनपद के सभी थानों के साइबर हेल्प डेक्स पर नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ पुलिस लाइन सभागार में मीटिंग कर कार्यों की समीक्षा की गई। जनपद में हो रहे साइबर फ्रॉड के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।