*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में रोजगार मेला आयोजित, 394 अभ्यर्थी बने सफल*

आजमगढ़ 29 अगस्त– राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हर्रा की चुंगी आजमगढ़ में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। सेवायोजन पोर्टल पर कुल 22 कम्पनियों ने रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन किया था, जिसमें से 13 कम्पनियों जैसे एन०एस०डी०सी०, निमसन हर्बल, ब्राईट फ्यूचर, वीनश इन्टरप्राईजेज, यजाकी इण्डिया प्रा०लि०, डिक्सन टेक्नोलाजीज इण्डिया प्र०लि0, गुडविल इण्डिया मैनेजमेन्ट साल्यूसन्स प्रा०लि०, कैरियर गतिमान इण्डस्ट्रीज, ड्रीमलाईन इण्डस्ट्रीज आदि ने प्रतिभाग किया और 854 से अधिक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर 394 अभ्यर्थियों का चयन किया।
आज के आयोजन में सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय श्री राममूर्ति, प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० श्री नागेन्द्र सिंह, कार्यदेशक श्री रवीन्द्र कुमार यादव, राधेश्याम यादव, अवधेश कुमार, अनुदेशक एवं प्लेसमेन्ट प्रभारी श्री फतेह बहादुर वर्मा, श्री शैलेश कुमार यादव, श्री सुशील कुमार राय, श्री राजनरायन सिंह एवं समस्त कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-29.08.2025——–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot