*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में बाल श्रम और भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान, 11 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया*

प्रेस नोट
दिनांक 29.08.2025 को निदेशक, मुख्यालय महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने के अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी थाना ए.एच.टी. अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफकिंग व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना क्षेत्र मुबारकपुर के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढ़ाबों/रेस्टोरेंट ऑटो मोबाइल की दुकानों, गैराजों पर सघन चेकिंग किया गया । उक्त अभियान के दौरान कुल 11 बाल श्रमिकों को कार्य करते हुए पाया गया । मौके पर कार्य कर रहे बाल श्रमिकों को उनके परिजनों को बुलवाकर चेतावनी देते हुए उनकी सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बालश्रम न करायें तथा सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई । संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सार्वजनिक स्थानों/ मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट/ढ़ाबा, ब्रेकरी, आटो मोबाइल की दुकान, गैराज आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरों 108, 112, 1090, 1930,1098,1076,181 आदि के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया ।
उक्त बालश्रम उन्मूलन अभियान में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारीगण-
1.श्री विशाल श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़ ।
2.श्री रोहित प्रताप, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़ ।
4.श्री अभयराज मिश्रा, थाना प्रभारी ए.एच.टी.आजमगढ़ ।
5.उ0नि0 प्रेमशंकर मिश्र थाना ए.एच.टी. आजमगढ़ ।
6.उ0नि0 भाईलाल सोनकर थाना ए.एच.टी., आजमगढ़ ।
7.म0का0 सुप्रिया पाल थाना ए.एच.टी.,आजमगढ़ ।
8.का0आ0 विनोद कुमार श्रम विभाग आजमगढ़ ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot