TV 20 NEWSll AZAMGARH, उप कृषि निदेशक श्री आशीष कुमार ने बताया है कि कृशि विभाग द्वारा संचालित राज्य सहायतित निःषुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण

—————————–

आजमगढ़ 30 अगस्त– उप कृषि निदेशक श्री आशीष कुमार ने बताया है कि कृशि विभाग द्वारा संचालित राज्य सहायतित निःषुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्षन एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत हेतु जिन क्षेत्रों में विभिन्न प्राकृतिक परिस्थितियोंवष कृशकों द्वारा खरीफ की फसल की बुवाई नही की जा सकी या बुवाई की गयी फसल नश्ट हो गई है, ऐसे क्षेत्र के कृशकों द्वारा रबी की बुवाई से पूर्व इस अवधि में तोरिया (लाही) फसल की बुवाई सफलतापूर्वक सितम्बर माह के प्रथम पखवारे में की जा सकती है। जनपद आजमगढ को रबी 2025 में तोरियों का कुल 300 पैकेट 02 किलोग्राम प्रति पैकेट निःषुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त हुआ है जिसका पोर्टल पर जनपद के सभी 22 विकास खण्डों में 12 पैकेट से अधिक तोरिया बीज पैकेट आवंटन किया गया है। निःषुल्क तोरिया (लाही) बीज मिनीकिट प्राप्त करने हेतु कृशि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृशकों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु दिनांक 01-08-2025 से 31-08-2025 तक पोर्टल खोला गया, जो पूरी तरह से पारदर्षी है। विकास खण्डवार आवंटित लक्ष्य से अधिक मांग की दषा में पात्र आवेदकांे के मध्य आनलाइन लॉअरी के माध्यम से लाभार्थी चयन प्रक्रिया के आधार पर पीओएस मषीन के माध्यम से राजकीय कृशि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट वितरित कराया जायेगा। जनपद के सभी विकास खण्डों के इच्छुक कृशक तोरिया (लाही) बीज मिनीकिट प्राप्त करने हेतु विभाग के दर्षन 2.0 पोर्टल पर https://agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

 

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-30.08.2025——–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot