TV 20 NEWSll AZAMGARH, मा० उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व मा० जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज जिला कारागार, आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया

—————————–

आजमगढ़ 30 अगस्त- मा० उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व मा० जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज जिला कारागार, आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आज की तिथि में जेल में विचाराधीन बन्दियों की संख्या 889 है तथा सिद्धदोष बन्दियों की संख्या 281 है। निरीक्षण के दौरान कारागार में कौशल विकास के अन्तर्गत चलाये जा रहे बन्दियों द्वारा बनाये गये मिट्टी के बर्तन का निरीक्षण किया गया। मौके पर बन्दियों द्वारा मिट्टी का कुल्हड़ बनाया जा रहा था।

सचिव द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि आगामी दिनांक 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बन्दियों द्वारा बनाये गये मिट्टी के सामानों का स्टॉल लगवायें। जेल परिसर में साफ सफाई का उचित प्रबन्ध पाया गया। महिला बैरक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जेल में कुल 31 महिला बन्दी निरूद्ध हैं, जिसमें सभी के मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित हैं, किसी भी महिला को कोई कानूनी समस्या नहीं है। जेल निरीक्षण के दौरान यह पूछे जाने पर कि जेल में निरूद्ध महिलाओं के चिकित्सीय इलाज हेतु कोई महिला डाक्टर जेल में नामित हैं? इस पर जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा जेल में महिला डाक्टर को नामित किया गया है, जो इस समय ड्यूटी पर नहीं आ रही हैं, जिस पर जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे पुनः मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्राचार कर वस्तुस्थिति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत करायें।

निरीक्षण के समय सचिव द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि यदि किसी बन्दी की कोई समस्या हो तो उसका समुचित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। सचिव द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि जेल में निरूद्ध ऐसे बन्दी जिनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित नहीं है, ऐसे बन्दियों के मुकदमें की पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा जेल में निरूद्ध ऐसे विचाराधीन बन्दी जो अपने मुकदमें का आधे से ज्यादा सजा काट चुके हैं, ऐसे बन्दियों का भी विवरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें। ।

 

निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक आदित्य कुमार, जेलर रामनरेश गौतम, डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह, आशीष कुमार राय, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, प्रवीण कुमार सिंह, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, अतुल कुमार राय असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल तथा जेल के पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot