*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना – सरायमीरः UPI के माध्यम से गलती से दूसरे के खाते ट्रान्सफर हुए 20,000 रूपये वापस कराया गया*
थाना – सरायमीरः UPI के माध्यम से गलती से दूसरे के खाते ट्रान्सफर हुए 20,000 रूपये वापस कराया गया
पूर्व की घटनाः-
दिनांक 18.06.2025 को आवेदक सल्पनाथ पुत्र रमई निवासी ग्राम पुरन्दरपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा UPI के माध्यम से गलती से दूसरे के खाते में 20,000 रूपये भेज दिया गया । विपक्षी से वार्ता करने पर पैसे देने से इंकार कर दिया गया । उक्त के सम्बन्ध में आवेदक द्वारा थाना स्थानीय पर सूचित किया गया व साइबर पोर्टल पर शिकायत सं0
231062500XXXXX पंजीकृत करायी गयी । उक्त साइबर पोर्टल पर शिकायत से विपक्षी के खाते में 20,000 रू0 होल्ड हो गये है ।
उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ थाना सरायमीर आजमगढ़ द्वारा 20,000 रूपये आवेदक के खाते में दिनांक 30.08.2025 को वापस करा दिया गया ।
पुलिस टीमः-
1. कम्प्यूटर ऑपरेटर सौरभ थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।