*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना – कप्तानगंज: गलती से दूसरे नंबर पर भेजे गये 5500 रूपये वापस कराया गया*

थाना – कप्तानगंज: गलती से दूसरे नंबर पर भेजे गये 5500 रूपये वापस कराया गया

पूर्व की घटनाः-
आवेदक रूपेन्द्र पटेल पुत्र विक्रम वर्मा निवासी ग्राम मदपट्टी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 22.08.25 को गलती से दूसरे फोन पे नम्बर पर 5500 रूपये भेज दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा NCRP पोर्टल पर Complain No. 33108250101177 पंजीकृत किया गया था । NCRP Complain No. 33108250101177 के आधार पर जिस खाते में पैसे गये उसका पता किया गया तो हरदोई निवासी सरोज कुमार अवस्थी का था जिससे थाना स्थानीय के साइबर सेल टीम द्वारा वार्ता कर आवेदक उपरोक्त का 5500 रूपये वापस कराया गया।
➡ आवेदक रूपेन्द्र पटेल उपरोक्त के साइबर कम्पलेन के जांच के क्रम में आवेदक के खाते में कुल 5500 रूपये वापस कराया गया ।
पुलिस टीमः-
थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दूबे थाना कप्तागनंज जनपद आजमगढ़ ।
उ0नि0 प्रिन्स मिश्रा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ ।
का0 विकास पटेल थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ ।
का0 सौरभ सिंह थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot