*TV20 NEWS || AZAMGHARH : विधायक नफीस अहमद का शिक्षकों ने किया सम्मान, शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से की भेंट*

उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ इकाई, आजमगढ़ के शिक्षक प्रतिनिधि मंडल द्वारा गोपालपुर विधानसभा मा० विधायक नफीस अहमद का स्वागत किया गया माननीय विधायक जी ने शिक्षकों के पूर्व से लम्बित माँग चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान का शासनादेश निर्गत कराने हेतु को विधान सभा में प्रश्न करके बहुप्रेक्षित लम्बित माँग का शासनादेश कराकर शिक्षकों के वेतन वृद्धि में उपहार सहित सराहकीय कार्य किया। जिसमें उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने महामंत्री दयाराम जी की अध्यक्षता में आज उनका स्वागत किया। जिसमें सर्वप्रथम जिला महामंत्री दयाराम यादव ने माननीय विधायक जी को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका इस्तक़बाल तत्पश्चात सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया । जिसमे प्रमुख रूप से जिला मंत्री- दयाराम यादव वरिष्ठ सदस्य भागवत यादव जिला उपाध्यक्ष पंकज पाण्डेय ,अनिल यादव ,रविन्द्र प्रसाद यादव, दीना नाथ यादव, रामाश्रय यादव, ओमप्रकाश यादव, देवानन्द सिंह लालजी यादव सहित प्रमुख सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में उनके निजि आवास पर उपस्थित रहे अंत में माननीय विधायक जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर सभी सदस्यों का कुशलक्षेम भी पूछकर भविष्य में किसी भी प्रकार की शिक्षक समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन देकर विदा किया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot