*TV20 NEWS || AZAMGHARH : वजीरमलपुर में बिजली खंभा टूटने से सप्लाई बाधित, ग्रामीणों की पिटाई से नाराजगी*

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र में वजीरमल पुर गांव में पिछले एक हफ्ते से खंभा टूटने के कारण विद्युत सप्लाई बंद हो गई थी और लगभग सौ घरों में अंधेरा छाया हुआ था। शनिवार की रात में ग्रामीणों ने टूटे खंभे के पास खड़ाहोकर खंभा लगाने कि मांग किया तो जे ई ने निजामाबाद थाना के हल्का प्रभारी चंद्रजीत यादव को बुलाकर ग्रामीणों को दौड़ा दौड़ा कर पिटवाकर घायल कर दिया था। शनिवार के दिन को सुबह घटना कि जानकारी पर भाजपा नेता प्रवीण कुमार सिंह ने ग्रामीणों कि समस्या को सुनकर उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर देर शनिवार को शाम से खंभा लगना चालू हुआ और देर रात तक लगाकर सप्लाई चालू करवा दिया था। आज रविवार को दोपहर एक बजे ग्रामीणों ने बताया कि लाइट तो हफ्तों से चालू हो गई लेकिन गांव के दर्जनों युवक के घायल हो जाने के बाद जिसके कारण ग्रामीण आहत हैं।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot