*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना- सरायमीर: (17.40 ग्राम ) हेरोईन (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 17 लाख रूपयें) व 5500 रूपयें नकद के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*
प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 01.09.2025, जनपद आजमगढ़
हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने व अवैध हेरोइन की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक- 31.08.2025 को थाना सरायमीर पुलिस टीम द्वारा (17.65 ग्राम) हेरोईन (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 17 लाख रूपयें) व 5500 रूपयें नकद के साथ 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार गया है।
थाना- सरायमीर
(17.40 ग्राम ) हेरोईन (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 17 लाख रूपयें) व 5500 रूपयें नकद के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तारी का विवरण –
दिनांक- 31.08.2025 को प्र0नि0 निहार नन्दन कुमार मय हमराह को सूचना मिली कि कि पूनापोखर पोखरा के किनारे बीरू का मकान है वही पर बीरू सोनकर हेरोईन बेच रहा है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस बीरू सोनकर मकान के पास पहुंची, तो पुलिस बल को देखकर बीरू सोनकर भागना चाहा तो हमराही कर्मचारीगण को मदद से बीरु सोनकर उपरोक्त को समय 17.31 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया, जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम बीरू सोनकर पुत्र महेन्द्र सोनकर साकिन पूनापोखर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बताया । अभियुक्त के कब्जे से पालिथीन में हेरोईन तथा पुड़िया बनाने का छोटा छोटा कागज का टुकडा, हेरोईन विक्री के कुल 5500 रुयये बरामद हुआ । अभियुक्त उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का बोध कराते हुए समय करीब 17.36 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यालाय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. बीरू सोनकर पुत्र महेन्द्र सोनकर साकिन पूनापोखर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तारी स्थान – पूनापोखर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 385/2025 धारा 8/21 NDPS ACT थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
बरादमगी –
1. अवैध 17.40 ग्राम हेरोईन
2. 5500 रूपयें नकद (हेरोइन बिक्री के)
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 83/2021 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 117/23 धारा 8/21 NDPS ACT थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
3. मु0अ0सं0 239/24 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
4. मु0अ0सं0 341/24 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
5. मु0अ0सं0 385/25 धारा 8/21 NDPS ACT थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्र0नि0 निहार नन्दन कुमार थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2. उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
3. उ0नि0 पंकज यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
4. हे0का0 राकेश उपाध्याय थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
5. का0 विभय नारायण दुबे थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
6. का0 अंकुर सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
7. म0का0 संजू सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
8. का0 सागर सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
9. म0का0 ममता सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
10. का0 अजीत तोमर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
11. विपिन पटेल थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।