संवाददाता- सोनू सेठ, आजमगढ़
आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुडी गांव निवासी जहां फरहद परवीन ने अपने पती को पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने और धन उगाही का आरोप लगाया है उनका कहना है की बहनों में कुछ जमीनी विवाद चल रहा है जिसके चलते दोनों में अनबन है पिता की संपत्ति में दोनो बहनों का बराबर का हिस्सा है
लेकिन बड़ी बहन पूरी संपत्ति हड़पना चाहती है इसी को लेकर षड्यंत्र के तहत स्थानीय थाने के थानेदार और चंद सिपाहियों को मिलाकर हमारे पति अख्तर पर फर्जी F.I.R. कर जेल भेजने की धमकी दिलवा रही है।
इतना ही नहीं पीड़िता का कहना है की पुलिस उनके पती से कार,50000 के साथ एक आईफोन की भी मांग की गई फ़रहद परवीन ने पुलिस अधीक्षक से न्याय मांगा वही पुलिस का कहना है की यह मामला जमीनी विवाद का है जाँच कर कार्यवाही की जाएगी |