*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : थाना मुबारकपुर:अबैध नशीले पदार्थ रखने के आरोप मे 01 आरोपी अभियुक्त को जुर्म स्वीकृत के आधार पर जेल मे बितायी गयी अवधि 5 माह के कारावास व 10000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया
*”ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत जनपदीय पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 01 आरोपी अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा अबैध नशीले पदार्थ रखने के आरोप में जुर्म स्वीकृत के आधार पर जेल मे बितायी गयी अवधि 5 माह के कारावास व 10000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
थाना मुबारकपुर:अबैध नशीले पदार्थ रखने के आरोप मे 01 आरोपी अभियुक्त को जुर्म स्वीकृत के आधार पर जेल मे बितायी गयी अवधि 5 माह के कारावास व 10000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
➡ दिनांक- 14.03.2009 को वादी मुकदमा उ0नि0 श्री लालबहादुर यादव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ लिखित तहरीर दी थी कि अभियुक्त अली असगर उर्फ पड़लू उर्फ बड़कऊवा पुत्र मुर्सलीम शाह निवासी मु0 शईद नगर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के कब्जे से दिनांक-14.03.2009 को चेकिंग के दौरान चार पुड़िया मे कुल 200 डायजापाम की गोली बरामद होना ।
➡ अभियुक्त के विरूद्ध थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0- 404/2009 धारा-8/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया ।
➡ अभियुक्त के विरूद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया ।
➡ जुर्म स्वीकृत के आधार पर ।
➡जिसके क्रम में दिनांक- 02.09.2025 को मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश- 3 आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अली असगर उर्फ पड़लू उर्फ बड़कऊवा पुत्र मुर्सलीम शाह निवासी मु0शाईद नगर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को जुर्म स्वीकृत के आधार पर जेल मे बितायी गयी अवधि 5 माह के कारावास व 10000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।