*TV20 NEWS || LUCKNOW: बैनर के जरिए भाजपा को बड़ा सदेश…निषाद पार्टी के तेवरों ने मचाई सियासी हलचल!

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के तेवर सुर्खियों में हैं। उनके घर के बाहर लगे पोस्टरों ने सियासी गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है। इन पोस्टरों में लिखा गया है, ‘निषाद की ताक़त को मत आजमाओ, भरोसे को यूं मत गवाओ।’ यह संदेश साफ तौर पर सत्ता पक्ष को चेतावनी देता नजर आता है कि निषाद समाज की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं होगी। पोस्टरों में संजय निषाद के साथ प्रवीण कुमार निषाद, सरवन कुमार निषाद और ब्रिजेंद्र कुमार त्रिपाठी की तस्वीरें भी शामिल हैं। संजय निषाद लंबे समय से निषाद समाज और अपनी पार्टी के हितों के लिए आवाज उठाते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सरकार में उपेक्षा का मुद्दा उठाकर अपनी नाराज़गी जाहिर की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद यह उम्मीद थी कि मामला शांत हो जाएगा, लेकिन इन पोस्टरों ने साफ कर दिया है कि नाराजगी अभी भी बरकरार है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि संजय निषाद का यह कदम केवल असंतोष जताने तक सीमित नहीं है। यह सत्ता पक्ष को यह याद दिलाने की कोशिश है कि निषाद समाज का चुनावी समीकरणों में कितना महत्व है। पिछले विधानसभा चुनावों में निषाद समाज ने बीजेपी को मजबूती दी थी, जिसका असर नतीजों में साफ दिखा। ऐसे में अगर यह समुदाय नाराज होता है, तो इसके गंभीर राजनीतिक परिणाम हो सकते हैं। इन पोस्टरों ने विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को बीजेपी के सहयोगियों की नाराजगी को हवा देने का मौका दे दिया है। दूसरी ओर, बीजेपी नेतृत्व के सामने चुनौती है कि सहयोगी दलों को साधकर आगे की रणनीति कैसे बनाई जाए। संजय निषाद जैसे नेताओं की नाराजगी न केवल संगठनात्मक स्तर पर तनाव पैदा कर सकती है, बल्कि सामाजिक समीकरणों को भी प्रभावित कर सकती है।
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot