*TV 20 NEWS || VARANASI : जानलेवा हमला, लूट व छेड़खानी के मामले में 8 आरोपियों के ख़िलाफ़ थाना चोबेपुर को मुक़दमा दर्ज करने का आदेश*
जानलेवा हमला, लूट व छेड़खानी के मामले में 8 आरोपियों के ख़िलाफ़ थाना चोबेपुर को मुक़दमा दर्ज करने का आदेश
✨वाराणसी। जानलेवा हमला, लूट व छेड़खानी के मामले में 8 आरोपियों के ख़िलाफ़ कोर्ट ने मुक़दमा दर्ज करने का आदेश दिया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (छठम) (अर्पिता पवार) की अदालत ने विपक्षी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश थानाध्यक्ष चौबेपुर को दिया है।अदालत में पीड़िता की ओर से अधिवक्ता अबू हाशिम व सहयोगी अधिवक्ता शीतला प्रसाद ने पक्ष रखा।
✨ प्रकरण के मुताबिक़ वादिनी फ़ातिमा ने अपने अधिवक्ता अबू हाशिम व सहयोगी अधिवक्ता शीतला प्रसाद के माध्यम से अदालत में बीएनएसएस की धारा 173 (4) के तहत कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था कि उसके पति की एक मुर्गे की दुकान है जिसके बगल में विपक्षी जितेन्द्र सोनकर की मछली व चिकन फ्राई की दुकान है। 18 फ़रवरी 2025 को समय लगभग रात्रि 8 बजे जितेन्द्र सोनकर उसके पति के दुकान पर पहुँच कर गाली-गुप्ता देते हुए पूर्व से योजना बद्ध ढंग से तत्काल फोन करके अपने अन्य सात साथियों व कुछ अज्ञात साथियों को इकट्ठा कर लिया तथा लाठी-डण्डा एवं धारदार हथियार लेकर हमलावर हो उठे तथा उसके साथ बदतमीजी करने लगा एवं जितेन्द्र व नत्थू सोनकर उसकी लज्जा भंग करने की नियत से छेड़-छाड़ किये तथा मारने पीटने लगे। प्रार्थिनी कैंसर पीडित महिला है। प्रार्थिनी के साथ बदतमीजी कर रहे थे एवं प्रार्थिनी के पति पर हमले के दौरान प्रार्थिनी के बीच बचाव करने में प्रार्थिनी के पुत्रगण इमरान, अबरार, इरफान शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुँचे तो विपक्षीगण गोलबंद होकर प्रार्थिनी के पुत्रों को भी घेरकर मारने लगे।
सेवा जारी है।