आजमगढ़ 07 जनवरी– जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 दिवस-2021 सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दृष्टिगत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रतियोगिता के विजयी कलाकारों को दिनांक 24-26 जनवरी 2021 की अवधि में नोयडा एवं लखनऊ में आयोजित उ0प्र0 दिवस-2021 के अवसर पर विजयी प्रतिभागी दलों को पुरस्कार स्वरूप वेशभूषा/वाद्यंत्र क्रय हेतु सहायता प्रदान की जायेगी तथा आयोजन में सहभागिता दी जायेगी।
जिला सूचना अधिकारी ने बताया है कि मण्डल आजमगढ़ के लिए यह प्रतियोगिता धोबिया लोकनृत्य विधा पर आधारित होगी।
आवेदन पत्र जिला सूचना कार्यालय आजमगढ़, कमरा नं0 42(ए), न्यू कलेक्ट्रेट भवन, सिविल लाइन आजमगढ़ से दिनांक 07 जनवरी 2021 से किसी भी कार्यालय अवधि में प्राप्त कर सकते हैं। दिनांक 12 जनवरी 2021 भरे हुए आवेदन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि है। अतः इसी मण्डल के जिला सूचना अधिकारी के कार्यालय में आवेदन पत्र भरने के उपरान्त दिनांक 12 जनवरी 2021 तक जमा करना सुनिश्चित करें। दिनांक 18-19 जनवरी 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक निर्धारित स्थान पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। दिनांक 20 जनवरी 2021 को विजयी प्रतिभागी दलों की सूची संस्कृति विभाग को मेल द्वारा भेजी जायेगी।
प्रतियोगिता का नाम ‘‘उ0प्र0 दिवस-2021 सांस्कृतिक प्रतियोगिता’’ कही जायेगी। इस प्रतियोगिता में उ0प्र0 के कलाकार ही सम्मिलित हो सकेंगे। सभी प्रतियोगिता कलाकारों को अपने स्वयं का वाद्यंत्र, वेशभूषा तथा अन्य सामग्री जिसे प्रतियोगिता हेतु उचित समझा जायेगा, लाना होगा। प्रतियोगिता स्थल पर केवल ध्वनि उपकरण ही आयोजक द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रतियोगिता की अविध अधिकतम 20 मिनट होगी। प्रतियोगिता में समूह गायन, समूह लोकनृत्य तथा पारम्परिक लोक नाट्य की विधाएं सम्मिलित की जायेगी। गायन के दल में न्यूनतम 06 तथा अधिकतम 08 सदस्य होंगे, लोकनृत्य के दल में न्यूनतम 13 तथा अधिकतम 16 सदस्य होंगे, लोक नाट्य में न्यूनतम 20 तथा अधिकतम 25 सदस्य होंगे। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए कोई शुल्क देय नही है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे। सभी विजयी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे। प्रथम पुरस्कार प्राप्त दल को 24-26 जनवरी 2021 को आयोजित उ0प्र0 दिवस के अवसर पर प्रस्तुति का अवसर भी दिया जायेगा। आवेदक दल को केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन अथवा अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में कम से कम तीन आयोजनों में सम्मिलित होने का प्रमाण संलग्न करना होगा।