हेमराज मीना,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,आजमगढ़ के द्वारा मालो के निस्तारण हेतु चलाये जा रहें अभियान के अन्तर्गत थाना मुबारकपुर मे विभिन्न तिथियों मे आबकारी अधि0 के अन्तर्गत जब्त शराब कुल 7 मुकदमों मे बरामद लगभग 2150.40 लीटर को मा0न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ से आदेश प्राप्त कर नायब तहसीलदार सदर वीरेन्द्र सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर शशि मौलि पाण्डेय की उपस्थिति मे आज दिनांक- 13.09.2025 को गड्ढा खोदवाकर विनष्ट कराया गया।





