रिपोर्ट काजिम अब्बास, जौनपुर
कूड़े के ढेर में फेंकी गई आईरन एंड फ़ोलीक एसिड (IFA) की दवाइयों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल|
स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली आईरन एंड फ़ोलीक एसिड (IFA) की दवाइयाँ विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ी|
यह मामला CHC सुइथाकला का बताया जा रहा है| IFA की दवाईयां सभी सरकारी विद्यालयों में छ वर्ष की उम्र से ले कर 18 वर्ष उम्र तक के कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले बच्चों को सप्ताह में एक बार दी जाती है| ये IFA खून की कमी होने पर अनेमिया की बीमारी से बचने के लिए सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों पर उपलब्ध करवायी जाती हैं | मई 2020/21 में expire होनें वाली आईरन एंड फ़ोलीक एसिड (IFA) की गोलियां बांटने के बजाय फेंके मिले| ये दवाईयां गरीब स्वास्थ्य में कमज़ोर बच्चो को देने के बजाये कूड़े में मिल रही हैं| यह एक गंभीर मामला है| CMO ने कहा है कि मामला संज्ञान में है और जांच कर के दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी|