*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में दिव्यांग प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश*

——————————–
आजमगढ़ 04 अक्टूबर– जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने बताया है कि दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यू०डी०आई०डी० कार्ड निर्गत किये जाने हेतु भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वेबसाईट https://swavlambancard.gov.in संचालित है। इस पोर्टल पर दिव्यांगजन द्वारा आवेदन किये जाने के उपरान्त उन्हें मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित दिव्यांग बोर्ड के समक्ष अपनी दिव्यांगता के परीक्षण के लिए उपस्थित होना होता है।

निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद आजमगढ़ में 8844 नवीन आवेदन दिव्यांगता प्रमाण पत्र/ यू०डी०आई०डी० कार्ड हेतु पोर्टल पर लम्बित है। यह संख्या पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है। जनपद आजमगढ़ जैसे बड़े जनपद में दिव्यांग बोर्ड की सप्ताह में मात्र 01 दिन बैठक अपर्याप्त है, जिससे यू०डी०आई०डी० पोर्टल पर लम्बित आवेदनों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है तथा बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शासकीय योजनाओं से वंचित रह जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि दिव्यांग बोर्ड की बैठक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को आहूत कराना सुनिश्चित करें तथा स्वयं प्रभावी अनुश्रवण करते हुए लम्बित दिव्यांग प्रमाण पत्र/यू०डी०आई०डी० कार्ड के आवेदनों का शीघ्रता से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

VIRAL88