*TV20 NEWS || AZAMGHARH : “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत बलात्कार के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास*

*प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 10.10.2025 जनपद आजमगढ़*
➡ *महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन सुनिश्चित करने हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत* जनपदीय पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप *01 आरोपी अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा बलात्कार के आरोप में दोषी करार देते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास व 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड दण्डित* किया गया ।
थाना जीयनपुर में पंजीकृत अपराध जिसमें बलात्कार के आरोप में दोषी करार देते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास व 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड दण्डित किया गया ।
➡ दिनांक- 08.06.2024 को वादिनी मुकदमा लाजो पुत्री गुडडू निवासी नौसहरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ने लिखित तहरीर दी थी कि अभियुक्त अलीम बाबा पुत्र अरमान (मेरे ससुर) निवासी टड़वा सरफुददीनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के द्वारा लगभग 5 माह पूर्व रात को मेरे कमरे मे आकर मेरे साथ जबरजस्ती बलात्कार किया ।
➡ अभियुक्त के विरूद्ध थाना जीयनपुर मु0अ0सं0- 266/2024 धारा-376 भादवि पंजीकृत किया गया ।
➡ अभियुक्त के विरूद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया ।
➡ मुकदमा उपरोक्त में 15 गवाह परीक्षित हुए है ।
➡ *जिसके क्रम में दिनांक-10.10.2025 को मा0 न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं0-6 आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अलीम बाबा पुत्र अरमान निवासी टड़वा सरफुददीनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को दोषसिद्ध पाते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास व 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड दण्डित किया गया ।*

Slot
VIRAL88