TV 20 NEWS || AZAMGARH : – कोतवाली, जनपद आजमगढ़ पुरानी रंजिश में फायरिंग करने वाला अभियुक्त आकाश सिंह गिरफ्तार
वादी योगेश कुमार तिवारी पुत्र स्व0 हरिनारायण तिवारी निवासी मोहल्ला कुर्मीटोला थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर दिनांक 11.05.2025 समय लगभग 07.30 बजे रात्रि निखिल सिंह पुत्र विनायक सिंह निवासी मोहल्ला कालीचौरा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, उत्कर्ष सिंह पुत्र अज्ञात, आकाश सिंह उर्फ दाऊ तथा निर्भय सिंह (सभी पता अज्ञात) स्कॉर्पियो वाहन से कोट मोहल्ला में उसके पुत्र देवाशिष तिवारी का पीछा कर रहे थे। कोट मोहल्ला से कुछ दूरी पर जाकर अभियुक्तगणों ने उसे रोककर मां-बहन की गालियां दीं। जब देवाशिष ने विरोध किया, तो अभियुक्तगणों ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर 3-4 फायर किए। देवाशिष तिवारी बाल-बाल बच गया और वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। वादी ने बताया कि पूर्व में भी उक्त अभियुक्तगणों ने थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ क्षेत्र में उसके पुत्र को मारा-पीटा था, जिसके संबंध में मु0अ0सं0 48/25 धारा 115(2), 351(3), 352, 191(2) BNS व 7 CLA Act थाना गोमतीनगर, जनपद लखनऊ में अभियोग पंजीकृत है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर दिनांक 11.05.2025 को मु0अ0सं0 218/25 धारा 352, 109, 127(2), 3(5) BNS थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण / घटना का अनावरण–
दिनांक 10.10.2025 समय 21.35 बजे, उ0नि0 कुलदीप कुमार, चौकी प्रभारी पहाड़पुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश सिंह उर्फ दाऊ पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी ग्राम रामनगर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र 23 वर्ष को नालाधर्मू से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का विवरण–
01. आकाश सिंह उर्फ दाऊ पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी – ग्राम रामनगर, थाना आलापुर, जनपद अम्बेडकरनगर उम्र – 23 वर्ष। पंजीकृत अभियोग–
मु0अ0सं0 218/25 धारा 352, 109, 127(2), 3(5) BNS थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम–
01. उ0नि0 कुलदीप कुमार, चौकी प्रभारी पहाड़पुर थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़
02. का0 विनय कुमार थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़
03. का0 सत्येन्द्र पाठक थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़