थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़
साइबर फ्रॉड का ₹25,000 वापस कराया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार (IPS) के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा साइबर ठगी के एक प्रकरण में तत्परता दिखाते हुए पीड़ित का ₹25,000 सफलतापूर्वक वापस कराया गया।
घटना का विवरण –
दिनांक 27.09.2025 को आवेदक रामदरश विश्वकर्मा पुत्र श्यामकेर विश्वकर्मा निवासी बनकट जगदीश (कोइरीपुर), थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़ के मोबाइल से उनके ही एक सहकर्मी द्वारा फोनपे के माध्यम से ₹25,000 बिना अनुमति के अपने खाते में स्थानांतरित कर लिये गये थे।
आवेदक द्वारा थाना कप्तानगंज के साइबर हेल्प डेस्क में शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर कार्यवाही करते हुए शिकायत साइबर हेल्पलाइन नं. 1930 / www.cybercrime.gov.in पर पंजीकृत की गई (Ack No. 23109250150300)।
साइबर हेल्प डेस्क द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से उक्त राशि को होल्ड कराया गया। तत्पश्चात खाताधारक से वार्ता कर ₹25,000 की पूरी राशि आवेदक को वापस कराई गई। आवेदक द्वारा अपने पैसे वापस मिलने पर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
राशि वापसी से संबंधित बैंक विवरण–
होल्ड कराया गया खाता: India Post Payments Bank, खाता संख्या – 055610242092 (नई दिल्ली)
पुलिस टीम का विवरण–
1. थानाध्यक्ष – देवेन्द्र नाथ दूबे
2. उ0नि0 – प्रिन्स मिश्रा (साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी)
3. का0 – सौरभ सिंह (साइबर हेल्प डेस्क)
4. का0 – विकास पटेल (साइबर हेल्प डेस्क)
साइबर हेल्प डेस्क कप्तानगंज की अपील–
किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या ऑनलाइन फ्रॉड की घटना होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें।
पासवर्ड, ओटीपी या बैंक विवरण किसी के साथ साझा न करें।*
संदिग्ध लिंक, ईमेल या संदेशों पर क्लिक करने से बचें।
ऑनलाइन लेनदेन करते समय केवल सुरक्षित वेबसाइटों या अधिकृत ऐप्स का ही प्रयोग करें।
अंजान नंबरों से आने वाली कॉल्स पर सोच-समझकर निर्णय लें।
आजमगढ़ पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील है कि साइबर अपराध से सावधान रहें, जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।