*TV20 NEWS || AZAMGHARH : महोत्सव के संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गंभीर सिंह की अध्यक्षता में सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के साथ बैठक संपन्न हुई*
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग आजमगढ़
——————-
आजमगढ़ 11 अक्टूबर– आज दिनांक 11 अक्टूबर को आजमगढ़ महोत्सव के संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गंभीर सिंह की अध्यक्षता में सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में आजमगढ़ महोत्सव के स्वरूप एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में सार्थक चर्चाएं हुई तथा सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन ने आजमगढ़ महोत्सव को सफल बनाने एवं हर संभव सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने आजमगढ़ महोत्सव से आजमगढ़ के विद्यार्थियों एवं युवाओं को जोड़ने के लिए अनुरोध किया तथा जो प्रतिभाएं आजमगढ़ से बाहर बस गई है, उन्हें भी आजमगढ़ की मिट्टी से एवं विकास से जोड़ने की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य रूप से श्री अनुराग श्रीवास्तव मुख्य कोषाधिकारी, श्री नवीन सिंह जिला पर्यटन अधिकारी, श्री राजेंद्र प्रसाद यादव, सर्वोदय पब्लिक स्कूल, श्री नवाज खान, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, श्रीदेवी प्रसाद मौर्य महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल, मोहम्मद आरिफ डीप अकैडमी से गौरव राय, जीडी ग्लोबल स्कूल श्री वेदांत त्रिपाठी चिल्ड्रन कॉलेज, श्री राम नारायण मौर्य राहुल सांकृत्यायन इंटर कॉलेज, श्री अजीत यादव श्री अनिरुद्ध जायसवाल श्री शेख मोहम्मद ताबिश आदि प्रबुद्ध जन सम्मिलित रहे।