ब्यूरो रिपोर्ट
आजमगढ़। सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में आजमगढ़ स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित स्व. वसीम अहमद व स्व. योगेन्द्र प्रताप सिंह मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत व डीआईजी सुभाष चन्द्र्र दूबे द्वारा खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार वितरित कर किया गया। इस तीन दिवसीय पूर्वांचल ओपेन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुरूष सिंगल में मनीष सिंह ने अजय यादव को 22-20, 19-21, 21-18 से पराजित करके विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। वहीं पुरूष युगल में दीपक सिंह एवं पार्टनर की जोड़ी ने अजीत विश्वकर्मा व शाहिल की जोड़ी 26-24, 22-20 से हराकर विजयी बने। पुरूष वेटेरन्स में शक्ति शर्मा एवं मुदित रूंगटा की जोड़ी ने सुबाष चन्द्र दूबे एवं रजनीश यादव की जोड़ी को 18-21, 21-15 एवं 21-15 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने आयोजकों, विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहाकि खेल समाज को जोड़ने एवं विकृतियों से दूर रहने का सबसे उपयुक्त माध्यम है। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इस तरह के आयोजन और ज्यादा संख्या में होते रहने चाहिये। डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने कहाकि इस आयोजन से संस्था ने कई सोई हुई संस्थाआें को जगाने का कार्य किया है, संस्था बधाई की पात्र है। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है। संस्था सचिव शक्ति शर्मा ने सभी खिलाड़ियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहाकि आगे भी हमारी संस्था इस तरह के आयोजन करके खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर देती रहेगी। उन्होंने कहाकि भविष्य में जिले का कोई भी खिलाड़ी प्रदेश, राष्ट्रीय याअंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विजेता उप विजेता होता है तो संस्था उसे नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करेगी। इस मौके पर पर समाजसेवी दीनू जायसवाल, हनी श्रीवास्तव, श्याम गुप्ता, मनीष अग्रवाल, डा. अमित सिंह, डा. नितिन सिंह, फैजान अहमद, अंकित अग्रवाल, मो0 शाहिद, अभिषेक राय, द्वारिका पांडेय, अजय सिंह, राजेन्द्र बर्नवाल, हर्ष बर्नवाल, बाबा मौर्या, गोल्डी सिंह, शहजाद शमीम, उस्मान गनी, सुभाष सिंह, मंगल प्रसाद, नवल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
|