आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के टंडवा गांव के समीप मंगलवार को दिन में रिश्तेदारी गाय पहुंचाने जा रहे दंपति की बेसो नदी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से मृत दंपत्ति के घर कोहराम मचा हुआ है।
तरवां क्षेत्र के टंडवा ग्राम निवासी 55 वर्षीय पतिराज मौर्य पुत्र सोमारु की ससुराल क्षेत्र के ग्राम बनगांव में स्थित है। मंगलवार को पतिराज भोजन के बाद दिन के करीब 11 बजे अपनी पत्नी विद्या देवी (50) के साथ अपनी ससुराल गाय पहुंचाने जा रहे थे। गांव के दक्षिणी छोर पर स्थित बेसो नदी में कम पानी समझकर उक्त दंपति गाय लेकर नदी पार करने लगे।
न बताते हैं कि इसी दौरान विद्या देवी नदी में डूबने लगी, यह देख उसे बचाने के लिए आगे बढ़े पतिराज भी गहरे पानी में समा गये। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब गाय उनके दरवाजे पहुंच गई। किसी अनहोनी की आशंका से जब लोग नदी की ओर गए तो वहां दोनों के शव पानी में उतराए मिले। यह देख गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई, वहीं परिजनों में चीख-पुकार मच गई। दोनों शव मृतकों के घर लाए गए।
सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी लालगंज व तरवां थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। बताते हैं कि मृत दंपत्ति के एक पुत्र व पांच पुत्री बताई गई हैं। 24 वर्षीय पुत्र प्रमोद कमाने की गरज से एक वर्ष पूर्व खाड़ी देश गया हुआ है। मृत दंपती की 5 बेटियों में दो की शादी हो चुकी है, जबकि तीन अभी अविवाहित हैं।