जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने जनपद आजमगढ़ में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र द्वारा आनलाईन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन आनलाईन सबमिट किया जाने की तिथि 03 फरवरी 2021 से 06 फरवरी 2021 तक है, तत्पश्चात् आनलाईन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके छात्र/छात्राओं द्वारा समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किये जाने की तिथि 08 फरवरी 2021 है एवं छात्र/छात्राओं द्वारा सही किये गये आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं सलंग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाईन आवेदन पुनः प्राप्त करना सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु दिनांक 09 फरवरी 2021 तक शासन द्वारा तिथि निर्धारित की गयी है।
उन्होने जनपद के समस्त छात्रों एवं शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ सामान्य जाति/पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों एवं शिक्षण संस्था निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में सम्बन्धित छात्र एंव संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











