*TV20 NEWS || AZAMGHARH :थाना जहानागंज क्षेत्रान्तर्गत गोधौरा से बजहाँ जाने वाले मार्ग पर स्थित सीही गाँव के पास, थाना जहानागंज की पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 02 अभियुक्तों को लगी गोली*

*प्रेस- नोट, दिनांक 24.10.2025*

*थाना- जहानागंज, जनपद- आजमगढ़*

➡ *थाना जहानागंज पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार व 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार*

➡ *थाना जहानागंज क्षेत्रान्तर्गत गोधौरा से बजहाँ जाने वाले मार्ग पर स्थित सीही गाँव के पास, थाना जहानागंज की पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 02 अभियुक्तों को लगी गोली।*

➡ *घायल अभियुक्त पवन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, निवासी बैठौली, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 25 वर्ष व अभियुक्त अभिषेक चौहान पुत्र सुबेदार चौहान, निवासी माहपुर(करहा), थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ, हालमुकाम नि0 कटघर गोपालपुर, थाना सिधारी, आजमगढ़, उम्र करीब 24 वर्ष को गम्भीर हालत में ईलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया ।*

➡ *एक अन्य अभियुक्त अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, निवासी नीबी, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 20 वर्ष की मौके से गिरफ्तारी की गयी है।*

➡ *अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद आलाकत्ल अवैध पिस्टल .32 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस .32 बोर व 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, 01 अदद काली स्पलेन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट तथा 02 अदद खोखा कारतूस 9MM बरामद-*

दिनांक 20.10.2025 को समय करीब *रात्रि 22.00 बजे* *विवेक कुमार पुत्र भृगुनाथ (उम्र लगभग 17 वर्ष)* की उसके ही पड़ोस के कुछ लोगों द्वारा आपसी कहासुनी के दौरान *गोली मारकर हत्या कर दी गई।*
सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 320/25 धारा 191(2), 193(3), 190, 103(1), 126(2), 352, 351(3) बीएनएस* बनाम *शिवम यादव उर्फ पीयूष आदि 06 नामजद तथा कुछ अज्ञात अभियुक्तों* के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा 01 *अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र संतोष सिंह को घायल अवस्था में गिरफ्तार* किया गया। घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु *पुलिस टीमों का गठन* किया गया।

*श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक,वाराणसी, जोन वाराणसी, श्रीमान् पुलिस उप-महानिरीक्षक, आजमगढ़, परिक्षेत्र आजमगढ़* के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 24.10.2025 को *अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री मधुबन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में* थाना जहानागंज की पुलिस टीम द्वारा थाना जहानागंज क्षेत्रान्तर्गत *गोधौरा से बजहाँ जाने वाले मार्ग पर स्थित सीही गाँव के पास से समय लगभग 03.05 बजे* चेकिंग के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त पवन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, निवासी बैठौली थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 25 वर्ष के *दाहिने पैर* में गोली लगी तथा दूसरे अभियुक्त अभिषेक चौहान पुत्र सुबेदार चौहान, निवासी माहपुर(करहा), थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ, हालमुकाम नि0 कटघर गोपालपुर, थाना सिधारी, आजमगढ़, उम्र करीब 24 वर्ष के *बांये पैर* में गोली लगी है, गम्भीर हालत में घायल अभियुक्तों को ईलाज हेतु जिला अस्पाताल ले जाया गया है। इसके अतिरिक्त मौके से 01 अन्य अभियुक्त अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, निवासी नीबी, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार भी किया गया।

*घटना की विवेचना में फील्ड यूनिट द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है।*

*इसके अलावा इलेक्ट्रानिक एवं अन्य साक्ष्यों को संकलित कर गुणवत्तापूर्वक विवेचना सुनिश्चित की जायेगी व मा0 न्यायालय में त्वरित व प्रभावी पैरवी कर सभी दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।*

➡ *अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद आलाकत्ल अवैध पिस्टल .32 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस .32 बोर व 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व 01 अदद काली स्पलेन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट तथा 02 अदद खोखा कारतूस 9MM बरामद किया गया। जिसके संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।*

*घायल/ गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01. *घायल अभियुक्त* पवन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, निवासी बैठौली, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 25 वर्ष।
02. *घायल अभियुक्त* अभिषेक चौहान पुत्र सुबेदार चौहान, निवासी माहपुर(करहा), थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ, हालमुकाम नि0 कटघर गोपालपुर, थाना सिधारी, आजमगढ़, उम्र करीब 24 वर्ष।
03. *गिरफ्तार अभियुक्त* अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, निवासी नीबी, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 20 वर्ष।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.थानाध्यक्ष उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र मय हमराह, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ ।
2. व0उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार यादव, मय हमराह, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ ।

VIRAL88