TV 20 NEWS || BALLIA : पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा आरटीसी स्कूल कक्ष पुलिस लाइन बलिया में जनपद के साइबर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साइबर क्राइम गोष्ठी का आयोजन कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।
आज दिनांक 26.10.2025 को पुलिस लाइन सभागार कक्ष बलिया में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा साइबर नोडल अधिकारी, साइबर थाना/साइबर सेल के अधिकारी/कर्मचारीगण व जनपद के समस्त थानो के साइबर हेल्प डेस्क के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ आरटीसी स्कूल कक्ष पुलिस लाइन बलिया में साइबर अपराध की रोकथाम, साइबर अपराध से संबंधित घटनाओं के शीघ्र निस्तारण व साइबर अपराध से संबंधित पंजीकृत मुकदमों की विवेचना में साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु साइबर मीटिंग की गयी । साइबर मीटिंग में मुख्यालय से दिये गये निर्देशों के अनुपालन में साइबर अपराध संबंधी मुकदमों में साक्ष्य संकलन कैसे करें तथा साक्ष्य संकलन कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु विस्तृत रूप से ट्रेनिंग दी गयी ।
साइबर अपराध की रोकथाम-
साइबर अपराध को इंटरनेट और कंप्यूटर के अवैध उपयोग के रूप में उल्लेखित किया जा सकता है। तकनीकी के विकास के चलते अपराधी भी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे है। आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल व इण्टरनेट बैकिंग का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के प्रयोग किये जाने से जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। आमजन को साइबर अपराध से बचाव एवं इससे निपटने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के प्रचार प्रसार हेतु समय समय पर स्कूल, कालेज व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर पुलिस द्वारा प्रायः जागरूक किया जाता है तथा पुलिस की कार्यशाला आयोजित की जाती है । पुलिस लाइन सभागार कक्ष में इंटरनेट के माध्यम से हो रहे अपराधों (डिजिटल अरेस्ट, फेक कॉल, वीडियो कॉल, सिम स्वैपिंक, लोन फ्राड, OTP/PIN फ्राड आदि ) के बारे में सभी को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी ।
तत्पश्चात आरक्षी अमरनाथ मिश्र द्वारा साइबर सेल प्रयोग में लाए जा रहे विभिन्न पोर्टलों 1. एनसीआरपी पोर्टल 2. समन्वय पोर्टल 3. मोबाईल नंबर ब्लॉकिंग 4. आईएमईआई ब्लॉकिंग 5. साइबर सलावरी 6. POS Agent 7. साइबर जागरूकता अभियान 8. सहयोग पोर्टल 9. साइट्रेन प्रशिक्षण (आनलाइन) आदि के सम्बंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया ।
उक्त मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्री मो0 उस्मान, प्रभारी साइबर थाना श्री नदीम अहमद फरीदी सहित जनपदीय साइबर सेल एवं साइबर क्राइम थाना के समस्त कर्मचारी और जनपद के समस्त थानों के साइबर हेल्प डेस्क के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।





