राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु चलायी जा रही योजनाओं का किया गया निरीक्षण
कृषि विभाग द्वारा केन्द्रीय सहायता से संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत चावल, गेहूँ, दलहन एवं तिलहन घटक के कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद में कृषकों के खाद्यान्न फसलों के आच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु चलायी जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन के स्थलीय सत्यापन/निरीक्षण हेतु भारत सरकार के संस्थान गन्ना विकास निदेशालय, लखनऊ के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी अंकित कुमार वर्मा द्वारा दिनांक 02-03 फरवरी 2021 को जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में योजनान्तर्गत आयोजित कलस्टर प्रदर्शन, बीज वितरण, कृषि यंत्र, पम्पसेट, सिंचाई पाईप तथा लोकल इनिसिएटिव मद अन्तर्गत स्माल गोदाम, सामुदायिक थ्रेसिंग फ्लोर, तिरपाल, बखारी का सत्यापन/ गया।
उक्त के क्रम में दिनांक 02 फरवरी 2021 को विकास खण्ड-सठियाॅव के ग्राम-नीबी बुजुर्ग में चना कलस्टर प्रदर्शन एवं तिरपाल तथा ग्राम-मुईनाबाद में अन्न भण्डारण हेतु निर्मित कराये जा रहे स्माॅल गोदाम ग्राम-सठियाॅव में तिलहन कार्यक्रम अन्तर्गत सरसो प्रदर्शन एवं ग्राम-कुढ़वा में गेहूँ कलस्टर प्रदर्शन का स्थलीय सत्यापन/निरीक्षण किया गया। विकास खण्ड-जहानागंज के ग्राम-सेमा, महुवासीन में रोटावेटर का तथा ग्राम बोहना में तिलहन घटक अन्तर्गत सरसो मिनीकिट के प्रदर्शन का सत्यापन/निरीक्षण किया गया। विकास खण्ड-पल्हनी के ग्राम-चण्डेश्वर में गेहूँ तथा चना कलस्टर प्रदर्शन का भी स्थलीय सत्यापन किया गया। दिनांक 03 फरवरी 2021 को विकास खण्ड कोयलसा के ग्राम सेरवाॅ में तिलहन उत्पादन के विशेष कार्यक्रम अन्तर्गत सरसो की गिरिराज प्रजाति के वितरित बीज के कृषकों के प्रक्षेत्र पर फसल की स्थिति का निरीक्षण किया गया तथा विकास खण्ड-अतरौलिया के ग्राम-पकरडीहा में गेहूँ कलस्टर प्रदर्शन एवं ग्राम-आमेंपुर में मसूर मिनीकिट का सत्यापन/निरीक्षण किया गया।
भ्रमण के समय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के सलाहकार डा0 रामकेवल यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तकनीकी सहायक अनिल कुमार सिंह एवं अवधेश सिंह तथा सम्बन्धित विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) एवं प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी तथा प्रभारी बीज भण्डार उपस्थित रहे।