मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत स्थापित किये जाएंगे निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र

आज़मगढ़ 8 फरवरी — उत्तर प्रदेश शासन के समाज कल्याण अनुभाग-3 से निर्गत शासनादेश के क्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादित हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात प्रशिक्षण/आनलाइन प्रशिक्षण, सलाह प्रदान किये जाने हेतु मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया है। योजनान्तर्गत निर्बल आय के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी है, जिसके लिए 10 फरवरी से आनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट/एप शासन द्वारा खोली जायेगी, जिसके माध्यम से इच्छुक छात्र/छात्रायें उक्त वेबसाईट/ऐप पर आवेदन कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना के महत्वपूर्ण बिन्दुओं की चर्चा करते हुए बताया कि इस योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात प्रशिक्षण/आनलाइन प्रशिक्षण/सलाह प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार में कार्यरत आईएएस, आईपीएस, पीपीएस एवं अन्य संवर्ग के अधिकारियों, सेवानिवृत्त अधिकारियों, विषयवस्तु विशेषज्ञों द्वारा यूपीएससी, यूपीपीएससी, जेईई, नीट आदि के प्रतियोगी छात्र/छात्राओं के लिए राज्यस्तर, मण्डल स्तर पर साक्षात/वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से निःशुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षण प्रदान किया जायेगा। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने बताया कि मण्डल स्तर पर विषय विशेषज्ञों द्वारा वर्चुअल, साक्षात कक्षाओं एवं युवाओं हेतु कैरियर काउन्सिल सत्र का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मण्डल स्तर पर होने वाली साक्षात कक्षाओं का प्रसारण आनलाइन लिंक के माध्यम से कराया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक प्रतिभागी लाभान्वित हो सकें।

मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने बताया कि मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना के सम्बन्ध में शासन स्तर से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों के साथ गूगल मीट पर समीक्षा भी की गयी है, जिसमें इस योजना की समस्त तैयारियाॅं ससमय करने की अपेक्षा की गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त गूगल मीट समीक्षा में उनके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, उप निदेशक समाज कल्याण सुरेश चन्द, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बीके शर्मा आदि भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना के सम्बन्ध में मण्डल स्तर पर गठित समिति बैठक 9 फरवरी को सायं 5.00 बजे आयुक्त कार्यालय के सभागार में आहूत की गयी है।