TV 20 NEWS || BALLIA : बलिया में “OPERATION CONVICTION” के तहत यातायात उल्लंघनकर्ता को जुर्माने और सजा

दिनांक-06.11.2025

श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग के प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप धारा 279, 337, 338 भा0द0वि0 के मामले में 01 नफर अभियुक्त को न्यायालय उठने तक की सजा व 1500 / (पन्द्रह सौ) रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

दिनांक 06.11.2025 को बलिया पुलिस के मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग के प्रभावी पैरवी से थाना नरही पर पंजीकृत मु0अ0सं0-146/09 धारा 279, 337, 338 भा0द0वि0 में 01 नफर अभियुक्त 01. हनुमान यादव पुत्र रघुनाथ यादव निवासी बन्धैता थाना नरही जनपद बलिया को मा0 न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, जनपद बलिया द्वारा-

धारा 279, 337, 338 भा0द0वि0 में दोषसिद्द पाते हुये अभियुक्त को न्यायालय उठने तक की सजा व 1500 / (पन्द्रह सौ) रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 दिवस का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि विपक्षी उपरोक्त द्वारा जीप कमाण्डर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाकर गम्भीर चोट पहुंचाया था, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी ।

अभियोजन अधिकारी- APO- श्री वीरपाल सिंह

VIRAL88