संविधान बचाओ अधिवक्ता अभियान समिति की हुई बैठक, किसान आंदोलन पर हुई चर्चा

आजमगढ़। संविधान बचाओ अधिवक्ता अभियान समिति की बैठक बुधवार को परवेज अहमद एडवोकेट की अध्यक्षता में दीवानी परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में किसान  आंदोलन पर चर्चा किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के सम्बन्ध में किये गये सम्बोधन की निंदा की गयी।
परवेज अहमद ने कहाकि देश का अन्नदाता पिछले दो महीने से तीनों कृषि कानूनो का वापस लेने के लिए दिल्ली में धरने पर बैठा है लेकिन केन्द्र सरकार हठधर्मिता के आगे उनकी एक नहीं सुन रही है। जब किसान आंदोलन पर विदेशियों का समर्थन मिल रहा है तो सरकार उस पर सवाल उठा रही हैं। इसके विपरित देखा जाय तो जब प्रधानमंत्री एक राष्ट्रपति के समर्थन में अमेरिका में अपना एक सम्बोधन किये तो उन पर किसी ने ऊंगली नहीं उठायी। उन्होने कहाकि किसान बिल से होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक किया जायेगा। साथ ही समिति का एक सोशल मीडिया प्लैटफार्म बनाया जायेगा। उन्होने कहाकि किसान समस्याओं को लेकर समिति की अगली बैठक सच्चिदानंद राय की अध्यक्षता में 18 फरवरी को होगी।
इस अवसर पर फरहान, शिवा यादव, इरशाद, इरफान, ओमप्रकाश, केदारनाथ वर्मा, राम नरायन वर्मा, अहमद तन्जील, गुलाब आदि मौजूद रहे।