सिविल लाइंस स्थित तमसा सभागार में उत्तर प्रदेश किसान सभा ने किया शोकसभा का आयोजन

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश किसान सभा द्वारा गुरूवार को सिविल लाइंस स्थित तमसा सभागार में एक शोकसभा का आयेजन किया गया। शोकसभा में दिवंगत प्रदेश उपाध्यक्ष रामअजोर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।शोकसभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहाकि बीते 30 जनवरी को सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामअजोर की मस्तिष्क आघात होने से उनका निधन हो गयां। स्व अजोर एक आदर्श प्रधानाचाय रहे। उन्हांने जीवनपर्यंत शिक्षा के उत्थान पर मजबूती से कार्य किया है। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर, किसान, नौजवानों के हितों को लेकर मुखर रहे। उनकी निधन से पार्टी को अपूर्णनीय क्षति हुई है। जिसकी भरपायी निकट भविष्य में असंभव है। अंत में दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।इस अवसर पर खरपत्तू राजभर, रामाज्ञा यादव, लोकदल के पतिराम यादव, गुलाब मौर्य, श्यामा प्रसादशर्मा, जितेन्द्र, हरिपांडेय, दुर्बली राम, महाप्रधान, जियालाल, मंगल यादव, रामचन्दर यादव, अरूण लाल, विश्राम चौहान, रामनेत यादव, रामलखन राजभर, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।