आजमगढ़। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 54वीं पुण्यतिथि नगर पालिका स्थित जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के परिसर में सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक सभापति जयप्रकाश पांडेय व संचालन डा शैलेन्द्र नाथ यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभापति जयप्रकाश पांडेय ने कहाकि दीन दयाल उपाध्याय के संकल्पों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साकार करने का काम कर रहे है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। इसके अलावा श्री पांडेय ने कोविड काल की कठिन परिस्थिति के बीच दूरगामी परिणाम मजबूत अर्थव्यवस्था का आधार रखने वाले सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी, सर्वजनहिताय जैसा बजट प्रस्तुत करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। इसके अलावा उन्होने कहाकि इस बजट से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।
इस मौके पर शिवनाथ सिंह संचालक पीसीयू लखनऊ, संचालक डा. शैलेन्द्र नाथ यादव आदि सहित जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के मुख्यालय के सभी कर्मी शामिल रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











