*TV20 NEWS || AZAMGHARH : ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ विषय पर आज़मगढ़ में वृहत कैंप, अनक्लेम्ड जमा राशि व सरकारी ऋण योजनाओं पर विस्तृत चर्चा*
——————————–
आजमगढ़ 15 नवम्बर– जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कल सायं विकास भवन के सभागार में आपकी पूंजी आपका अधिकार विषय पर विकास भवन सभागार आज़मगढ़ में वृहत कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कैम्प में अनक्लेम्ड जमा राशि, क्लेम की विधि और प्रचार प्रसार कैसे हो, इस सम्बन्ध में व्यापक चर्चा हुई। कार्यक्रम में उन लाभार्थियों को जिन्होंने क्लेम प्राप्त किया है, को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र दिये गए। इसके साथ ही एसएलबीसी से प्राप्त निर्देशानुसार सरकारी ऋण योजनाओं यथा पीएम सूर्यघर तथा पीएम स्वनिधि पर व्यापक चर्चा हुई।
सम्पूर्ण कार्यक्रम अग्रणी जिला कार्यालय के द्वारा आयोजित किया गया ।
इसमें आरबीआई नोडल अधिकारी, चार प्रमुख बैंकों के क्षेत्र प्रमुख संग सभी नोडल अधिकारी, बीमा कंपनी के अधिकारी तथा डीडीएम नाबार्ड के साथ बड़ी संख्या में आम जनों की भागीदारी हुई ।





