आजमगढ़ 11 फरवरी– प्रभारी उप कृषि निदेशक डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता ने बताया है कि जनपद आजमगढ़ के किसानों के लिए अच्छी खबर है कि अब उन्हें कृषि सम्बन्धित जरूरी सामानों के लिये दुकान-दुकान नहीं भटकना पड़ेगा। बहुत जल्द ही उन्हें एक ही छत के नीचे कृषि सम्बन्धित सारा सामान मिल जाया करेगा। उन्होने बताया कि कृषि विभाग की मदद से जिले में वर्ष 2020-21 में 30 एग्रीजंक्शन खोले जायेंगे, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है।
उन्होने बताया कि कृषि में स्नातक अथवा परास्नातक बेरोजगार युवाओं को कृषि विभाग द्वारा संचालित एग्रीजक्शन ‘‘वन स्टॉप शॉप’’ योजना के अन्तर्गत चयन कर प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान केन्द्र पर उद्यमिता से सम्बन्धित 12 दिवसीय प्रशिक्षण देकर रोजगार सृजित कराया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड से एक या दो लाभार्थियों का चयन किया जाना है। आवेदकों का जनपद स्तर पर गठित चयन समिति के द्वारा चयन किये जाने के उपरान्त 12 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरान्त चयनित अभ्यर्थियों की डीपीआर तैयार कर सम्बन्धित कार्यक्षेत्र के बैंको को उद्यम स्थानयन हेतु ऋण स्वीकृत हेतु बैंक को भेजी जायेगी। योजना के अन्तर्गत ब्याज की धनराशि 5 प्रतिशत (42000) अनुमन्य लाइसेन्स फीस, दुकान शुल्क 1000 की दर से अधिकतम 01 वर्ष के लिये किराया कुल 12000 रू0 का अनुदान प्रस्तावित है।
इस प्रकार चयनित उद्यमियों द्वारा कृषकों को नयी तकनीकी जानकारी के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर कृषकों को कृषि निवेश भी उपलब्ध कराया जायेगा।
अतः जनपद के इच्छुक कृषि स्नातक (सामान्य एवं पिछड़ा 40 वर्ष, अनु0 जाति एवं महिला 45 वर्ष) कार्यालय उप कृषि निदेशक, जनपद आजमगढ़ से सम्पर्क कर उक्त योजना का लाभ लें। इच्छुक उद्यमी दिनांक 22 फरवरी 2021 सायं 05 बजे के पूर्व उप कृषि निदेशक कार्यालय में सम्पर्क कर निःशुल्क आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
——————————–
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











