*TV20 NEWS || AZAMGHARH : साइबर क्राइम के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सिधारी पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड पीड़िता का ₹23,190/- सफलतापूर्वक वापस कराया गया*

*प्रेस नोट*
*थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़*

➡️ *साइबर क्राइम के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सिधारी पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड पीड़िता का ₹23,190/- सफलतापूर्वक वापस कराया गया।*

*घटना का विवरण:-*
आवेदिका को इंस्टाग्राम पर “वर्क फ्रॉम होम” विज्ञापन का लिंक मिला, जिस पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप व टेलीग्राम पर संदिग्ध संदेश आने लगे। प्रारंभ में छोटे-छोटे लाभ दिखाकर विश्वास में लेने के बाद फ्रॉडस्टरों द्वारा आवेदिका से ₹29,800/- जमा कराने को कहा गया, जिसे आवेदिका ने लालचवश भेज दिया। बाद में ठगी का पता चलने पर उन्होंने NCRP पोर्टल पर शिकायत संख्या 23107250108045 दर्ज कराई।

*बरामदगी:-*
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए *थाना सिधारी पुलिस एवं साइबर सेल ने तकनीकी विवेचना के माध्यम से ₹23,190/- की धनराशि* फ्रॉड खाते से रोककर आवेदिका के बैंक खाते में सुरक्षित वापस कराई।

*पुलिस टीम:-*
1. उ०नि० विधनेश वर्मा, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़
2. उ०नि० नितीश सिंह, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़
3. का० महेश कुमार, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़
4. मं0का0 रीना यादव, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़

 

➡️ *थाना सिधारी पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराध के विरुद्ध जागरूकता एवं दक्षता का उत्कृष्ट उदाहरण है। पीड़ितों से अपील है कि किसी भी ऑनलाइन लिंक, स्कीम या ऑफर पर क्लिक करने से पहले सत्यापित अवश्य करें तथा संदेह होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें।*

VIRAL88