राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत दिव्यांगजनों हेतु परिवहन विभाग में दी जाने वाली सुविधाओं पर कैम्प का आयोजन
आजमगढ़ 11 फरवरी– राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत दिव्यांगजनों हेतु परिवहन विभाग में दी जाने वाली सुविधाओं का प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विशेष कैम्प का आयोजन सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ0 आरएन चौधरी की अध्यक्षता में दिव्यांग विद्यालय एवं डीएड कालेज बलरामपुर आजमगढ में किया गया।
सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पवन सोनकर द्वारा अपने सम्बोधन में दिव्यांगजनों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के सम्बन्ध में दिव्यांगता की प्रकृत के अनुसार ही अनुकूलित वाहन को चलाने हेतु विशेष श्रेणी का ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से अवगत कराते हुए दिव्यांगजनों के प्रश्नों का समाधान किया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव के द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांगता के अनुरुप दिव्यांग व्यक्ति के नाम से ली गयी वाहन का पंजीकरण के समय लिया जाने वाला कर शासन द्वारा मुक्त है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सन्तोष कुमार सिंह के द्वारा सड़क दुर्घटना के विविध कारणों के विषय में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी। दुर्घटना में घायलों एवं घायलों की मृत्यु के कारण में सिर की चोट अहम होती है, से जोड़ते हुए दुपहिया चालकों को हेल्मेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट लगाये जाने के महत्व को रेखांकित किया गया।
उक्त अवसर पर एआरएम रोडवेज ललित श्रीवास्तव के द्वारा यूपीआरटीसी के द्वारा रोडवेज के बसो एवं बस स्टेशनों पर दिव्यांगजनों हेतु रैम्प, व्हीलचेयर एवं ट्राईसाइकिल की उपलब्धता के विषय में दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से बताया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी जेपी सिंह द्वारा दिव्यांगजनों हेतु शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पंजीकरण एवं ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बन्धित प्रपत्रों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल पूर्ण करें।
कार्यक्रम के अन्त में प्रबन्धक, दिव्यांग विद्यालय एवं डी0एड0 कालेज बलरामपुर आजमगढ द्वारा सभी लोंगो का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर यात्रीकर अधिकारी राजेश सिंह कुशवाहा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।