जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम का छापा

आजमगढ़ 11 फरवरी– जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूरे जनपद में सघन अभियान चलाकर आज जनपद के विभिन्न स्थलों पर छापा मारकर सरदहा से टेट ब्राण्ड के नमक का नमूना, कप्तानगंज से सेवईं, तहबरपुर से रिफाइण्ड सोयाबीन आॅयल, तहबरपुर से क्लासिक रिफाइण्ड आॅयल, किशुनदापुर से सरसों के तेल का नमूना, इस प्रकार कूल 5 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किए गए है। जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम बुझावन चौहान, हरेंद्र, प्रेमचंद, अंकित कुमार सिंह एवं राकेश कुमार शुक्ला शामिल रहे।