TV 20 NEWS || BALLIA: मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत बलिया पुलिस का व्यापक जागरूकता अभियान-महिला सुरक्षा सर्वोपरि
मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत बलिया पुलिस का व्यापक जागरूकता अभियान-महिला सुरक्षा सर्वोपरि-
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्त्वपूर्ण पहल मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत जनपद बलिया में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं जागरूकता को और अधिक मजबूत बनाने हेतु पुलिस विभाग द्वारा निरंतर सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के दिशा-निर्देशन में जिले की समस्त पुलिस इकाइयाँ—
महिला हेल्प डेस्क,
एंटी रोमियो स्क्वॉड,
मिशन शक्ति टीम,
बीट पुलिस अधिकारी,
समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुरक्षा का संदेश पहुँचाने के उद्देश्य से क्षेत्र में लगातार जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं।
इन कार्यक्रमों में स्कूलों, कॉलेजों, ग्रामीण बस्तियों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर पहुँचकर महिलाओं एवं छात्राओं को—
मिशन शक्ति टीम द्वारा महिला सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई एवं पैंपलेट्स वितरित किये गए-:
वीमेन पावर लाइन – 1090
महिला हेल्पलाइन – 181
पुलिस आपात सेवा – 112
सीएम हेल्पलाइन – 1076
स्वास्थ्य सेवा – 102
एम्बुलेंस – 108
साइबर हेल्पलाइन – 1930
महिला सशक्तिकरण से जुड़ी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
निराश्रित महिला पेंशन योजना
राष्ट्रीय पोषण मिशन
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
आयुष्मान भारत योजना
एण्टी रोमियों टीम द्वारा संदिग्ध/आवारा लड़कों के विरूद्ध कार्यवाही/चेतावनी-
समस्त थानों की एण्टी रोमियों पुलिस टीमों द्वारा धार्मिक स्थलों/ कोचिंग सेंटरों/ पार्क/ विद्यालयों के बाहर एंव भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रमें में अनावश्यक रुप से घूम रहे संदिग्ध/आवारा किस्म के व्यक्तियों से पूछताछ कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आवश्यकतानुसार चेतावनी दी जा रही है ।
जनपद बलिया पुलिस द्वारा यह जागरूकता अभियान “मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत समाज में महिला सुरक्षा को लेकर सकारात्मक वातावरण एवं जन सहभागिता को और अधिक सशक्त बनाने हेतु किया जा रहा है ।





