TV 20 NEWS || AZAMGARH : यातायात माह नवम्बर 2025 दिव्यांगजनो ने संभाला जागरूकता का जिम्मा – सर्वसमाज की सहभागिता से सड़क सुरक्षा को नई दिशा

यातायात माह नवम्बर 2025 के अंतर्गत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विवेक त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में जनपद आज़मगढ़ में सर्व समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आज विशेष पहल की गई।

➡️इसी क्रम में दिव्यांगजन समुदाय से अपील की गई कि वे सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें।

➡️इस अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जिला दिव्यांग अधिकारी आज़मगढ़ की उपस्थिति में आज दिनांक- 22.11.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अग्रसेन चौराहे पर दिव्यांगजनो द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
➡️समाज के प्रत्येक वर्ग को सड़क सुरक्षा से जोड़ना
➡️दिव्यांगजनो की सहभागिता से यातायात नियमों के अनुपालन को प्रेरित करना
➡️जनमानस में सुरक्षित यातायात के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ
➡️दिव्यांगजनो ने आमजन को हेलमेट, सीटबेल्ट, निर्धारित गति, एम्बुलेंस को रास्ता देने तथा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।
➡️चौराहे पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को नियम पालन हेतु प्रेरित किया गया।
➡️ट्रैफिक पुलिस एवं दिव्यांगजनो ने मिलकर सड़क सुरक्षा संदेशों के साथ जागरूकता का संचालन किया।
➡️आमजन ने दिव्यांगजनो के इस प्रयास की सराहना करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।

उपस्थित अधिकारी
जिला दिव्यांग अधिकारी, जनपद आज़मगढ़
यातायात पुलिस टीम, जनपद आज़मगढ़
स्थानीय नागरिक एवं सामाजिक संगठन

➡️यह कार्यक्रम दर्शाता है कि सड़क सुरक्षा तभी प्रभावी होगी जब समाज का प्रत्येक वर्ग—विशेषकर दिव्यांगजन—जागरूकता की इस मुहिम में सहभागिता करे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे कार्यक्रम पूरे माह संचालित किए जा रहे हैं, ताकि “सुरक्षित यातायात–सुरक्षित जीवन” का संदेश जन-जन तक पहुँच सके।

VIRAL88