TV 20 NEWS || MIRZAPUR: पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 अभियान व साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत मीरजापुर पुलिस द्वारा “साईबर ज्ञान-महिला सम्मान जागरुकता कार्यशाला” का किया गया आयोजन –

आज दिनांक 22.11.2025 को विन्ध्याचल स्थित “द रिट्रीट होटल” में पुलिस महानिदेशन, उत्तर प्रदेश महोदय के निर्देशन व शासन के मंसा के अनुरूप मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा “साइबर ज्ञान-महिला सम्मान” विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस दौरान सर्व प्रथम “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा “राजेश प्रकाश” मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल, “आर.पी.सिंह” पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर, अरविन्द कुमार मिश्रा मा0सत्र न्यायाधीश जनपद मीरजापुर, राहुल कुमार सिंह मा0मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद मीरजापुर “पवन कुमार गंगवार” जिलाधिकारी मीरजापुर का स्वागत व अभिनन्दन किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान गणमान्य नागरिक, व्यपारीक संगठन के सम्मानित सदस्य, विभिन्न संस्थानों के सम्मानित प्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु तथा विभिन्न स्कूल के छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावकों द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम के दौरान “पीयूष मोर्डिया” अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा वर्चुअल रूप से साइबर जागरूकता व मिशन शक्ति फेज -5.0 के सम्बन्ध में उपस्थित जनमान को जागरूक कर सम्बोधित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा साइबर जागरूकता के सम्बन्ध में संबोधित करते हुए आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड आदि से बचाव के लिए स्वयं सतर्क रहनें तथा किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर विश्वास न करने तथा साइबर अपराधों की रोकथाम में पुलिस के साथ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की गयी । सम्बोधन के द्वारा बताया गया कि यदि कोई घटना दुर्भाग्यवस घटित हो जाती है तो तत्काल साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर कॉल करने तथा स्थानिय पुलिस को अवगत कराने के सुझाव दिये गये । समोधन के दौरान ही साइबर जागरूक व्यक्ति के रूप में अभिनव श्रीवास्तव व मानषी यादव (एस.एस.पब्लिक स्कूल मिशन कम्पाउन्ड) को साइबर के सम्बन्ध में विशेष जानकारी रखने के लिये पुरस्कृत कर प्रोतसाहित किया गया । सम्पूर्ण कार्यक्रम में दौरान साइबर विशेषज्ञय श्री अतुल व श्री मनीष द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए रोकथाम हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा साइबर व मिशन शक्ति फेज-5.0 के सम्बन्ध में पेंटिग प्रतियोगिता में भाग लिया गया तथा माता प्रसाद माता भीख इण्टर कालेज, मीरजापुर के छात्र-छात्राओं द्वारा मिशन शक्ति के सम्बन्ध में एक लघुनाटक व साइबर जागरूकता के सम्बन्ध में गायन प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के अन्त में मनीष मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा आये हुए समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण व गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बन्धुओं, छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद प्रस्तुत किया गया ।

VIRAL88