*TV20 NEWS || AZAMGARH : दाह संस्कार जाते समय युवक पर लाठी-डंडे से हमला, दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज*

दाह संस्कार जाते समय युवक पर लाठी-डंडे से हमला, दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज।

आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इसरपार गांव के प्रीतम गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गांव के ही बसंता यादव की पत्नी के दाह संस्कार में जा रहे थे। उसी दौरान सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव के आदित्य उर्फ सूरज सिंह और सौरभ सिंह ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज किया और लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
पीड़ित के अनुसार सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे और मामले को शांत कराया। आरोप है कि विवाद के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आदित्य उर्फ सूरज सिंह और सौरभ सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।

 

VIRAL88