*TV20 NEWS || AZAMGARH : साइबर, महिला प्रकोष्ठ, यातायात एवं अग्निशमन विभाग की संयुक्त मॉक ड्रिल सम्पन्न*
*प्रेस नोट*
*जनपद–आजमगढ़*
*दिनांक: 04.12.2025*
*साइबर, महिला प्रकोष्ठ, यातायात एवं अग्निशमन विभाग की संयुक्त मॉक ड्रिल सम्पन्न*
➡️➡️आज दिनांक 04 दिसंबर 2025 को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार* एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी आजमगढ़ के निर्देशन में बहुदलीय संयुक्त मॉक ड्रिल एवं जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन *आर.के. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स, सठियांव थाना मुबारकपुर* में किया गया।
*इस संयुक्त अभ्यास में—*
यातायात शाखा,
महिला प्रकोष्ठ,
साइबर सेल,
अग्निशमन विभाग
की टीमों ने प्रतिभाग कर आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की कार्य-प्रणाली का व्यावहारिक प्रदर्शन किया। अग्निकांड की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा उपाय तथा यातायात नियमों के अनुपालन पर विस्तृत जानकारी छात्र–छात्राओं व स्टाफ को प्रदान की गई।
➡️जागरूकता अभियान के अंतर्गत सूचनात्मक पम्पलेट वितरण कर उपस्थित लोगों को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया।
➡️पुलिस एवं अग्निशमन विभाग का यह संयुक्त कार्यक्रम जनपद में सुरक्षा जागरूकता व आपदा प्रबंधन क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।





