TV 20 NEWS || AZAMGARH : विश्व मृदा दिवस पर हुआ कार्यक्रम का सफल आयोजन

आजमगढ़ 05 दिसम्बर– विश्व मृदा दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा आजमगढ़ पर किया गया।
इस अवसर पर मृदा के गिरते स्वास्थ्य एवं उसके बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों पर चर्चा की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक आजमगढ़ मण्डल श्री गोपाल दास द्वारा की गई। इस अवसर पर राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री रणधीर नायक ने किसानों को मृदा में जीवांश कार्बन एवं 17 प्रमुख पोषक तत्वों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। सहायक निदेशक मृदा परीक्षण श्री शशिकेश सिंह द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने किसानों को सोलर पंप योजना के विषय में जानकारी देते हुए दिनांक 15 दिसम्बर 2025 तक पंजीकरण कराने हेतु कृषकों का आह्वान किया। इस अवसर पर कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन किया गया जिसमें किसानों के प्रश्नों का उत्तर कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष डॉ॰ एके सिंह यादव एवं अन्य वैज्ञानिकों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी सह प्रभारी ज़िला कृषि अधिकारी श्री हिमाचल सोनकर एवं भूमि संरक्षण अधिकारी श्री हरिराज सिंह एवं बड़ी संख्या में कृषक बन्धु एवं महिला कृषक उपस्थित रहे।

VIRAL88